Ashok Lodhi, a teacher from Koriya district in Chhattisgarh has devised a unique way of teaching children. These teachers conduct Mohalla classes for students when school-colleges are closed due to lockdown. The special thing is that his class takes place on a motorcycle on which he carries TV and speakers together. Children also watch cartoons along with studies.
छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के शिक्षक अशोक लोधी ने बच्चों को पढ़ाने का अनोखा तरीका निकाला है। लॉकडाउन के चलते स्कूल-कॉलेज बंद होने पर ये शिक्षक छात्रों के लिए मोहल्ला क्लास आयोजित करते हैं। खास बात यह है कि उनकी क्लास मोटरसाइकिल पर लगती है जिस पर वो टीवी और स्पीकर साथ लेकर चलते हैं। बच्चे पढ़ाई के साथ कार्टून भी देखते हैं।
#Chattisgarh #Korea